(बोकारो)धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-हेलमेट और वाहन जाँच के साथ साथ आम्र्स की भी जाँच हो ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके - सांसद.बोकारो 29 नवंबर (आरएनएस)। पशुपति नाथ सिंह, सांसद, धनबाद लोकसभा क्षेत्र -सह- अध्यक्ष दिशाÓ बोकारो की अध्यक्षता मे 29 नवंबर को समाहरणालय सभागार मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशाÓ) की बैठक संपन्न हुई।बैठक मे विधायक बोकारो सदर विरंची नारायण, माननीय विधायक गोमिया डॉ लम्बोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भूवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह जीवन जगरनाथ, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी जयदेव राय, विधायक प्रतिनिधि बेरमो मिथिलेश तिवारी, सभी प्रखंडो के प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत दिनांक 05-07-2023 को संपन्न दिशा की बैठक की कार्यवाही का अनुपालन से प्रारम्भ हुई। कुल 42 मामलों पर चर्चा के साथ ध्यान आकृष्ट किया गया। माननीय सांसद ने अपने संबोधन मे कहा की मुख्य सड़क के किनारे व्याप्त झाडिय़ों को हटाने का कार्य किया जाना आवश्यक है ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। इस सन्दर्भ मे वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता रोड़ डिवीजन को स्पष्ट निदेश दिया है।सांसद पशुपति नाथ सिंह ने दु:ख प्रकट किया की अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुंदर तरीके से मॉनिटरिंग करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा विस्थापितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबतक परिवार के सदस्य को नियमानुकुल रोजगार नहीं मिल जाती तब तक ठेका इत्यादि मे प्रभावितों को लाभ मिलना चाहिए।योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए परिस्थिति कोई भी हो गुणवत्ता मे कमी नहीं रहनी चाहिए। कुछ सड़कों की मरम्मती की भी आवश्यकता है उसपर ध्यान देने की आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया की बहुत जगहों पर तालाब की आवश्यकता है जबकि कुछ तालाबों का जीर्णोद्वार किया जाना है। इससे सिंचाई मे बहुत सुविधा होगी। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ पीने की पानी उपलब्ध रहे जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन भी सही तरीके से किया जाना विकास का सूचक है। सभी कार्यों मे तेजी लाने का निदेश भी सांसद द्वारा दिया गया।सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट एवं वाहन जाँच के साथ साथ आपराधिक आम्र्स की भी जाँच पर जोर दिया ताकि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना को टाला जा सके।पंचायत स्तर पर योजना की मांग एवं अन्य सुविधा अंतर्गत विशेष व्यवस्था के तहत पंचायत समिति मे एक रजिस्टर रखे जाने का सुझाव भी द्वारा दिया गया जिससे जानता की शिकायत प्रशासन तक जल्द एवं आसान तरीके से पहुँच सके। सरकार से जानता की बहुत अपेक्षा रहती है। मूल भूत सुविधाओं जैसे चिकित्सा, शिक्षा, विधि व्यस्था, बिजली, पानी, सड़क इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी जिला कलेक्टर की होती है। केंद्र सरकार द्वारा जिला प्रशासन बोकारो को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा चुका है। उक्त बातें सांसद ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कहा तथा सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी कार्यपालक अभियंता एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...