(बोकारो)धान अधिप्राप्त केंद्र राधा नगर पैक्स लिमिटेड का उद्घाटन विधायक श्वेता सिंह ने किया

  • 16-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 16 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो विधानसभा अंतर्गत राधा नगर स्थित धान अधिप्राप्त केंद्र राधा नगर पैक्स लिमिटेड का उद्घाटन विधायक श्वेता सिंह ने किया।इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि यह केंद्र सरकार और किसानों के बीच में एक पुल का कार्य करता है ।वर्तमान समय में किसान अपनी जमीन में उपजाए हुए फसल को सीधे यहां बेच सकते हैं बीच में कोई भी बिचौलिया किसानों को अब दिग्भर्मित नहीं कर सकता है ।झारखंड की इंडी गठबन्धन की सरकार हमेशा ही किसानों के हित में निर्णय लेने में तत्पर रहती हैं जिससे किसानों के परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होते हैं क्षेत्र भ्रमण के दौरान चास नगर निगम स्थित रवींद्र भवन में स्थानीय जनता द्वारा विधायक अभिनन्दन समारोह सम्पन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि आप सभी के प्रेम और स्नेह के कारण प्रतिनिधित्व का मौका मिला है मै पूरे तन्मयता के साथ आपकी सभी की सेवा करूंगी ।बोकारो स्टील सिटी के श्री राम मंदिर मार्केट में ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन लिमिटेड के ताजी सब्जियों की दुकान का उद्घाटन किया और उन्हें शुभकामना देते हुए व्यापार में गुणवत्ता का ख्याल रखने की बात कही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment