(बोकारो)नईबस्ती में धारदार हथियार से महिला को किया घायल
- 16-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नईबस्ती में एक 35 वर्षीय महिला जालो देवी को उसके पति ने धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया। डीवीसी चिकित्सक ने बताया कि महिला का गर्दन, माथा एवं हाथ व पीठ में जख्म के गहरे निशान है। घायल महिला के पड़ोसी ने बताया कि महिला का पति नशे का आदि है और नशा करने के लिए आए दिन रुपए की मांग करता रहता है। कुछ माह पूर्व अपने सगी मां के साथ भी मारपीट किए जाने संबंधित मामला बोकारो थर्मल थाना आया था जिसे पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद सुलझा दिया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...