(बोकारो)नये साल के स्वागत के लिए तेनुघाट डैम सज धज कर तैयार

  • 28-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 28 दिसंबर (आरएनएस)।। आने वाले नए वर्ष के स्वागत के लिए बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम सज धज कर पुरी तरह से तैयार है। अभी से हीं यहां पर्यटको के आने का सिलसिला शुरु हो गया है।जानकारी के अनुसार यहां के दर्जनभर पिकनिक स्पॉट पर नये साल में पर्यटको की गहमागहमी रहेगी। पिकनिक मनाने को लेकर उत्साही युवकों की टोली तथा सैलानियों की पहली पसंद तेनु डैम माना जा रहा है।नये साल के आगमन को लेकर तेनु डैम का मनोरम दृश्य चार चांद लगा रही है। मेला समिति नए वर्ष की तैयारी में अभी से जुट गयी है। बीते 25 दिसम्बर से आगामी 20 जनवरी तक यहां सैलानियों की इच्छा के मद्देनजर मेला का आयोजन किया गया है।जिसमें विभिन्न प्रकार के झूला, ड्रैगन, मिक्की माउस सहित विभिन्न प्रकार के खाने का व्यंजन से भरा पिज्जा, बर्गर, आइसक्रीम सहित अन्य कई दुकान सज गया है। सज धज कर पुरा डैम मनभावन दृश्य उत्पन्न कर रही है।ज्ञात हो कि, एशिया महादेश के सबसे बड़ी मिट्टी के डैम प्रकृति के गोद में बसा तेनु डैम का पुरा इलाका उत्तम दृश्य को दर्शाती है। यह स्थल जहां दूर दूर से विभिन्न जिलों से सैलानी घूमने एवं पिकनिक मनाने के लिए यहां हैं तथा यहां के दर्जनों पिकनिक स्पॉट का भ्रमण कर मनोहारी दृश्यों को अपने मोबाइल कैमरो में कैद करते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment