(बोकारो)नवजात शिशु की मौत पर ग्रामीणों ने आगजनी कर जोरदार हंगामा किया ,परिवहन रहा बाधित
- 11-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 11 दिसंबर (आरएनएस)। सदर अस्पताल प्रकरण को लेकर गुस्साएं परिजनों व समर्थकों ने बीती रात करीब 7 बजे उकरीद मोड को जाम कर दिया। करीब एक दर्जन टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। जाम के चलते आमजनों को काफी परेशानी हुई। जाम की खबर मिलते ही बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा दास व चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच गए। जाम पर बैठे लोगों ने दोषी चिकित्सक पर अविलंब कार्रवाई, मुआवजा व घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर सुदामा ने समझाया कि सभी बातों पर सकारात्मक पहल की जाएगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया। एक साइड जाम लगने के कारण आवागमन हल्की-फुल्की बाधित हुई।मुआवजे का नहीं है प्रावधान जाम करने वाले लोगों ने नवजात की मौत पर नियोजन व मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस बावत बोकारो कोर्ट के अधिवक्ता रंजीत गिरि ने कहा कि नवजात की मौत के बाद नियोजन दिए जाने का प्रावधान नहीं है। अगर किसी हादसे में कमाउ व्यक्ति की मौत होती है तो वैसी स्थिति में नियोजन का प्रावधन है। लोगों को सड़क जाम के वजाए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा सकते है। सड़क जाम करना भी जायज नहीं है। क्योंकि सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है।सीएस ने एसडीओ से सदर अस्पताल में पुलिस बल तैनाती मांगीसदर अस्पताल मंगलवार को मरीज के परिजन द्वारा हंगामा करने पर ओपीडी में स्वास्थ्य सेवा बाधित हुई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने चास एसडीओ पी ढांडा को पत्र भेजकर सदर अस्पताल में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है. कहा है कि आये दिन अस्पताल में किसी ना किसी तरह की घटना होने पर बवाल काटा जाता है। कई बार तोड़ फोड़ तक करने की धमकी मिली है. ऐसे में सदर अस्पताल के चिकित्सक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य है। इधर, परिजनों ने घटना को लेकर सीजेरियन करने वाली महिला चिकित्सक के खिलाफ बीएस सिटी थाना में आवेदन देकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है। एसपी से दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...