(बोकारो)नहर में डूबे पिछरी निवासी अधेड़ का शव बरामद

  • 19-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 19 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी महतो कुल्ही निवासी 58 वर्षीय जीवन महतो उर्फ खाडू महतो की नहर में डूबने से मौत हो गया।बताया जाता है कि बीते 17 दिसंबर की शाम खाडू महतो धधकीडीह स्थित तेनु बोकारो नहर में नहाने गया था। नहाने के क्रम में उसका पैर फिसलने से वह डूब गया था। शव दूसरे दिन 18 दिसंबर को करनडीह के समीप नहर से बरामद किया गया।घटना की सूचना पाकर पेटरवार पुलिस दल बल के साथ करनडीह पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला।शव मिलने की सूचना मिलते ही नहर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।बताया जाता है कि किसान जीवन महतो उर्फ खाडू महतो अपने खेत में लगे फसल को पानी पटाकर समीप के नहर में नहाने गया था, जहां नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह डूब गया। ग्रामीणों ने रात भर काफी खोजबीन की। उसका कोई पता नहीं चला। मृतक के पुत्र अनिल महतो ने पेटरवार थाना को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है।मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप दिगार, भाजपा नेता देवीदास, झामुमो जिला उपाध्यक्ष घुनू हांसदा, विक्की महतो, प्रकाश महतो, अजय मिश्रा, सुभाष महतो, राजू महतो, गोविंद साव, टिंकू महतो, भरत महतो, प्रह्लाद मिश्रा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment