(बोकारो)नामांकन के दूसरे दिन कुल आठ व्यक्तियों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

  • 24-Oct-24 12:00 AM

-दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन प्रपत्र दाखिल बोकारो 24 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के चार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 34-गोमिया, 35- बेरमो, 36- बोकारो एवं 37- चंदनकियारी का मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में नाम-निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया। हालांकि, दूसरे दिन भी केवल नामांकन प्रपत्रों की खरीदी की गई। नामांकन प्रपत्र किसी ने भी दाखिल नहीं किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि दूसरे दिन चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल आठ लोगों ने नामांकन प्रपत्र दोनों अनुमंडल कार्यालय के नजारत शाखा से खरीदा है। हालांकि, किसी ने भी दूसरे दिन भी नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है। गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों में मृणाल कांति देव ,हिन्दुस्तान जनता पार्टी ,निखिल कुमार सोरेन आदिवासी किसान मजदूर पार्टीबेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जगदीश केवट निर्दलीय,मंजूर आलम आजाद समाज पार्टी बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तपन कुमार पिपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया , अमरेंद्र कुमार झा निर्दलीयडॉ महेंद्र प्रसाद रजक निर्दलीय,चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से ममता खेत्रपालबीएमपी पार्टी आदि ने खरीदा नामांकन प्रपत्र ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment