(बोकारो)निदेशक-प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट

  • 22-Dec-23 12:00 AM

-अतानु भौमिक को मिला प्रतिष्ठित कलिंगा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्डबोकारो 22 दिसंबर (आरएनएस)। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक-प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट अतानु भौमिक को भुवनेश्वर में वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित कलिंगा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन सेवा संस्थान (आईक्यूईएमएस) के द्वारा श्रम और ईएसआई विभाग ओडिशा सरकार, सार्वजनिक उद्यम संस्थान, हैदराबाद तथा ओडिशा राज्य उत्पादकता परिषद, भुवनेश्वर, के सहयोग से आयोजित किया गया था.भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सेल / बी एस एल के झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के गुआ ओर माइंस को प्लैटिनम , किरीबुरू, मेघाताबुरु, एवं मनोहरपुर ओर माइंस को गोल्ड अवार्ड से तथा जीतपुर कोयलरीज को कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार के गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया. आर.एस. गोपालन, आयुक्त-सह-सचिव, श्रम एवं रोजगार राज्य बीमा विभाग, ओडिशा सरकार ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के महावाणिज्य दूतावास महामहिम झा लियू, स्वतंत्र निदेशक, सेल अशोक कुमार त्रिपाठी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अतानु भौमिक को पुरस्कार प्रदान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment