(बोकारो)निदेशक प्रभारी ने सी आर एम काम्प्लेक्स तथा
- 21-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
एच आर सी एफ विभाग में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा बोकारो 21 मार्च (आरएनएस)। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने संयंत्र के पूरे सी आर एम काम्प्लेक्स तथा एच आर सी एफ विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) आनंद रौतेला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, सी आर एम -ढ्ढढ्ढढ्ढ के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार सी आर एम -ढ्ढ एंडढ्ढढ्ढ विभाग के विभागाध्यक्ष बिश्वजीत मिश्रा महा प्रबंधक (सी आर एम -ढ्ढ एंडढ्ढढ्ढ), एच आर सी एफ विभाग के विभागाध्यक्ष सहित सम्बंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिशासियों तथा कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...