(बोकारो)निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी बेरमो कार्यालय का डीईओ-एसपी ने किया निरीक्षण
- 12-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 जनवरी (आरएनएस)। द्वय पदाधिकारियों ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा,क्षेत्र भ्रमण कर रहें मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन का भी किया निरीक्षण विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2024 के तहत संचालित कार्यों की प्रगति का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार,ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन के नोडल पदाधिकारी मो. शफीक आलम,मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने क्रमवार निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार से फार्म 06, फार्म 07 एवं फार्म 08 के कुल प्राप्त आवेदन, एवं उसके निष्पादन,रद आवेदन की जानकारी ली। उन्होंने लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन को लेकर तय रणनीति पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। डीएसई – पीएसई के संबंध में भी जानकारी ली और दिशा – निर्देश दिया। डीईओ ने अनुमंडल परिसर में स्थापित ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का भी जायजा लिया। विधानसभा स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर से कितने लोगों ने मतदान प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली/मतदान किया के संबंध में पूछा। उन्होंने कार्यालय में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवीएम-वीवीपैट के प्रति जागरूक करने को कहा।आगे, डीईओ-एसपी ने तेनुघाट कोषागार परिसर में बने अस्थायी वज्रगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से वज्रगृह में लगे सीसीटीवी – सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की जानकारी ली और आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप वज्रगृह का संचालन शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया। विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। द्वय पदाधिकारियों ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमाटांड़ (मतदान केंद्र संख्या 52/57), प्राथमिक विद्यालय गंझूडीह (मतदान केंद्र संख्या 85) आदि केंद्रों का जायजा लिया। केंद्रों में उपलब्ध न्यूनतम आधारभूत सुविधा (एएमएफ) को देखा। संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से भी मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी ली। मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन का किया निरीक्षणरा. मध्य विद्यालय करमाटांड़ में आमलोगों/मतदाताओं को मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के माध्यम से दी जा रही जानकारी को निरीक्षण किया। वैन में उपलब्ध वीवीपैट स्लीप को देखा। विधानसभा स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर से कितने लोगों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया जानकारी ली, आयोग द्वारा उपलब्ध कराएं गए आडियो – वीडियो को प्रसारित करने को कहा। क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की व्यवहारिक जानकारी देने को कहा। फार्म छह के आवेदक का किया सुपर चेकिंग आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 85 निवासी विष्णु कुमार के आवेदन का सुपर चेकिंग किया। उन्होंने आवेदक विष्णु के आधार कार्ड से फार्म छह में दी गई जानकारियों का मिलान किया। मौके पर सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ महादेव महतो एवं अंचलाधिकारी प्रदीप महतो समेत अनुमंडल कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...