(बोकारो)नेताजी जयंती पर सदर अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर
- 15-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-मानवता की सेवा में रक्तदान से बेहतर कोई विकल्प नहीं - निभा चौधरी बोकारो 15 जनवरी (आरएनएस)। सामाजिकता-निर्वहन की कड़ी में स्वयंसेवी संस्था वेडआरएनएम केयर फाउंडेशन की ओर से एक और कदम बढ़ाया जा रहा है। विगत वर्ष की भांति इस बार भी फाउंडेशन की ओर से बोकारो सदर अस्पताल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आगामी 23 जनवरी को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 23 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए फाउंडेशन की संस्थापक निभा चौधरी ने बताया कि नेताजी ने कहा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगाÓ। देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उनकी क्रांति ने जो बुनियाद तैयार की, उसी पर हमारे वीर सेनानी देश की स्वतंत्रता की इमारत खड़ी कर सके। देश के उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा मानवता की सेवा में रक्तदान से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है। श्रीमती चौधरी ने आधिकाधिक लोगों से उक्त शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता एवं समाज के उत्थान में सतत प्रयासरत है।
Related Articles
Comments
- No Comments...