(बोकारो)नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-14 इवेंट में बोकारो के उपेन्द्र कुमार ने ब्रोंज मेडल जीता
- 15-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
उपेन्द्र कुमार को उपायुक्त विजया जाधव ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कियाबोकारो 15 जनवरी (आरएनएस)। झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में एसजीएफआइ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-14 इवेंट का आयोजन रांची, मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 14 जनवरी, तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में आवासीय बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्, चंदनकियारी के उपेन्द्र कुमार ने ब्रोंज मेडल जीतकर बोकारो जिला नाम रोशन किया है। उक्त विजेता को उपायुक्त विजया जाधव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही उनके कोच आशु भाटिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी है। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 31 टीमों के लगभग 900 एथलीट शामिल हुए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...