(बोकारो)पत्रकार की जन्मदिन पूजा अर्चना के साथ मनाई गई

  • 09-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के चर्चित जुझारू वह युवा पत्रकार निर्मल महाराज की बीते गुरुवार एकादसी तिथि को निर्मल महाराज के आवास में चास के विद्वान पंडित धनश्याम पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण वह पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया ,जिसमे जिले के कई दिग्गज नेता,समाजसेवी शिरकत कर सभी ने पत्रकार निर्मल महाराज की लंबी उम्र की दुआ किए , पंडित धनश्याम पाण्डेय के द्वारा विष्णु सहस्त्र पाठ और ,शिव पुराण का पाठ किया गया ,करीब चार घंटो का पाठ किया गया ।इस शुभ अवसर पर वरीय समाजसेवी के साथ गंगेश पाठक ,मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना ,सागर कुमार ,अमन कुमार ,अंशु कुमार , अनुष्का कुमारी ,डुगु कुमार , सहित निर्मल महाराज के पिता निवारण चंद्र महाराज ,माता प्रतिमा देवी ,बड़े भाई उत्तम महाराज ,भाभी मंजू महाराज ,बड़े भाई शीतल महाराज , भाभी सरस्वती देवी ,बड़ी बहन प्रेमा देवी आदि शामिल होकर सभी ने ईश्वर से पत्रकार निर्मल महाराज की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ की कामना किए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment