(बोकारो)पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन का निधन

  • 07-Jan-25 12:00 AM

बोकारो 7 जनवरी (आरएनएस)। रांची से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार के बोकारो के पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन का बीते शाम करीब 4.15 बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया । वे बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के अरगामो निवासी यमुना राम महतो के ज्येष्ठ पुत्र थे , व अपने पीछे पत्नी ,एक पुत्र व पुत्री सहित भरा पूरा छोड़ गए ।वर्तमान में वे सेक्टर छह के आवास में परिवार सहित रहते थे ।दीपेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुवात 2017 में बोकारो के वरीय पत्रकार निर्मल महाराज के मार्गदर्शन में की थी ,निर्मल महाराज ने ही उन्हें पत्रकारिता सिखाया था जिस कारण वे निर्मल महाराज को अपना गुरु मानते थे ।इनके निधन से बोकारो जिला के पत्रकारों सहित कई समाजसेवियों ,नेताओ ,विधायक,सांसद ,मंत्री आदि ने शोक प्रगट की है ।इनके निधन से बोकारो पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment