(बोकारो)पिछले 10 दिसम्बर से आरम्भ हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का समापन हुआ

  • 07-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 7 जनवरी (आरएनएस)। एक महीने तक चले इस कार्यक्रम के दौरान मौसमी पारा जरूर नीचे गिरा परन्तु नगरवासियों में हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम को लेकर छाए उत्साह का पारा धीरे धीरे उपर ही चढ़ता रहा। कड़ाके की पड़ रही ठंढ के बाबजूद लोग हर रविवार को सुबह सुबह हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचते रहे। जहाँ लोगों ने जीवन के असली आनंद को समझा और उसका लुफ्त लिया।बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा चलाये गए इस कार्यक्रम ने नगर के कई कलाकारों को अपनी कला से नगरवासियों को रूबरू कराने का मौका प्रदान किया या यूं कहें कि बोकारो इस्पात ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक एक मंच प्रदान कर उन्हें अपनी मंजि़ल तक पहुँचने का रास्ता आसान कर दिया। हैप्पी स्ट्रीट के समापन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपनी अंदर छुपी कला क्षमता का प्रदर्शन किया। कही डांस तो कही पेंटिग्स तो कही कोई और प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे देखे गए ,बहरहाल भले ही कार्यक्रम का समापन हो गया हो, लेकिन नगर में आयोजित यह कार्यक्रम अपने मकसद में बिल्कुल सफल माना जायेगा। आज के भौतिकवादी युग मे जहाँ लोगो के पास टाइम की कमी रहती हो लेकिन हम बोकारोवासियों ने दुनिया को यह संदेश तो दे ही दिया कि आखिर क्यों कहा जाता है जय जय बोकारो महान।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment