(बोकारो)पुनर्वास की मांग को लेकर समाहरणालय में मीट दुकानदार घेराव करेंगे
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 11 दिसंबर (आरएनएस)। सोमवार को स्थानीय सेक्टर 12 मोड़ शहीद खुदीराम बोस प्रतिमा के समक्ष बोकारो हवाईअड्डा के आस-पास और दुंदीबाद स्थित मीट-मुर्गा दुकानदारों की बैठक कर मंगलवार के प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।मीट-मुर्गा दुकानदार झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के वैनर तले 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे अपनी मांगों के समर्थन में बोकारो समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार सुबह से इस दौरान यहां की सभी मीट दुकानें बंद रहेंगी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने की। महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बोकारो हवाई अड्डा से हवाई सेवा के प्रारंभ होने से पूर्व जिला प्रशासन दुंदीबाद के आस-पास मीट दुकानों को हटाना चाहता है। दुकानदार हवाई सेवा के खिलाफ नहीं हैं। सिर्फ उचित स्थान पर पुनर्वास चाहते हैं। जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन को सहानुभूतिपूर्वक मीट दुकानदारों को उचित स्थान पर पुनर्वासित करना चाहिए। महासंघ के अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार और झुग्गी-झोपड़ी वासियों की पूर्व में भी महासंघ के नेतृत्व में न्याय दिलाया गया है और इस बार भी न्याय मिलेगा। जबतक पुनर्वास नहीं होगा, तबतक कोई मीट-व्यवसाय बंद नहीं करेगा। बैठक में रामचंद्र राम, कारु महतो, मनोहर महतो, अजय महतो, राजेन्द्र महतो, रोहित कुमार गुप्ता, बिनोद महतो आदि ने एकजुट होकर मंगलवार सुबह के प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर सर्वसम्मत पांच सूत्री प्रस्ताव पारित कर विरोध प्रदर्शन के बाद उपायुक्त बोकारो को मांगपत्र सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में निमाई चंद्र महादानी, बबलू चौधरी, पुतुल कुमार मेहता, गोविंद प्रसाद, रोहित कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, मिथुन कुमार, बहादुर मेहता, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल महतो, सुजीत कुमार, गणेश गौरांग, मुकेश मेहता, कैलाश कुमार कपिल महतो, लखन महतो, प्रकाश महतो, जीतू कुमार, राजू रजवार, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...