(बोकारो)पुलिस ने एक लोहा लदे ट्रक को पकड़ा व्यवसायियों ने किया विरोध

  • 06-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 6 अक्टूबर (आरएनएस)। चास थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के समीप चास थाना की पुलिस ने एक लोहा लदे ट्रक को पकड़ लिया. गाड़ी पकडऩे का व्यवसायियों ने विरोध किया. जिसके बाद पुलिस और व्यवसायियों में झड़प हो गई. लोहा गोदाम मालिक अशोक कुमार महतो ने कहा कि मेरे पास सभी कागजात हैं. इसी बात को लेकर पुलिस और लोहा व्यवसाय के बीच विवाद शुरू हो गया.हालंकि मामले को पुलिस ने शांत करवा दिया. वहीं आजसू पार्टी के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने हमारे लोहा लदे ट्रक को पकड़ा है. हमारे सभी जरूरी कागजात ठीक है. लेकिन पुलिस ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर गाड़ी पकड़ लिया. लिहाजा हम यहां धरने पर बैठे हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment