(बोकारो)पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर के पहल में हुई करवाई
- 26-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 26 मार्च (आरएनएस)। बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड सीमा क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। बीती रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो को ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि पांच से छह अवैध कोयला लदे वाहन गांव के बीच से गुजर रहे हैं। इस खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसमें कई तथाकथित नेता भी शामिल हैं। प्रशासन की नाकामी के चलते कई गाडिय़ां भागने में सफल रहीं, हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से एक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त कर लिया गया।इस तरह के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। झारखंड की अमूल्य संपदा लगातार लूटी जा रही है, जिससे आम जनता में गहरी नाराजगी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...