(बोकारो)प्रतीक कुमार बनें झारखण्ड के पहले युवा एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन सी , लाईसेंस्ड फ़ुटबॉल कोच

  • 24-Nov-23 12:00 AM

बोकारो थार्मल 24 नवंबर (आरएनएस)। एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन साहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित कोच की परीक्षा में बोकारो थर्मल के प्रतीक कुमार ने युवा कोच बनने में सफलता प्राप्त की है। और साथ ही बोकारों थार्मल सहित ज़ीला के पहले एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन से प्रमाणित फुटबॉल कोच बनने का गौरव प्राप्त किया है । एशियन फुटबॉल संगठण साहित , ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित एएफसी सी डिपलोमा परीक्षा मे नाम चैनित हौने के बद , यह प्रतिष्ठित कोर्स पंजाब के मिनर्वा फुटबॉल अकैडमी मैं अक्टूबर 2023 कों 11 दिनों तक चाला, ईस कठिन कोर्स मैं भारत के यन रजिय़ो से 24 कोचो ने भाग लिये थे। , कोर्स मैं भारत और एशियन फुटबॉल के दिगज़ और समानित कोच एडुकेटर्स जैसे सैयद् अल्ताफ़ , सुरिन्दर सिंह और याँ लाव् , नें सफ़लता पूर्वत् कोर्स को संपन्न किया । प्रतीक कुमार ने बंगाल , दिल्ली , बेंगलोर सहित अन्य राज्यों व विभिन्न कल्बो के नेशनल क्लब खिलाड़ी भी रह चुके है ।और एआइएफएफ डी लाइसेंस्ड कोच भी है । बोकारो थर्मल के निवासी प्रतीक , स्वर्गीय अशोक कुमार के पूत्र जो डीवीसी के कर्मचारी थे जिनका डायहंत ईस सॉल जन्वरी मैं हुवा था । सारी मुस्किलों के बाद भी ईस साल प्रतीक ने अपने सपना और लक्ष्य को पूरा कर दिखाया। अभी वो अन्य रजयो में हैड कोच और टेक्नीकल कोच बन के काम कर रहे है । प्रतीक का कहना है की वो झारखंड फुटबॉल , बोकारो ओर अपने बोकारो थर्मल के लिये कुछ करना चाहते है । प्रतीक बेरमो मे प्रोफेशनल फ़ुटबॉल अकादेम्सी खोलना चाहते है । जिसमें वह हर वर्ग के बच्चों को फुटबॉल की सम्पूर्ण शिक्षण व परीक्षण दे सके। वह चाहते है कि परीक्षण प्राप्त कर युवा बच्चे अपने देश और राज्य का नाम रोशन करें।और साथ हीं ऑफि़कल पंजिकृत टूर्नामेण्ट मैं बाग ले सके , स्कूल सें चायन कारवा जाये , सेरे जीलो मैं चयन पथ कारवा जये तो या मुमकिन है । वो बरमो और बोकारो के मननीय नेटा और आधिकारी की मदत चाहते है वशबोकारो थर्मल के न्यू जीएमटी कॉलोनी 18/ष्ठ में रहते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment