क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बोकारो 26 मार्च (आरएनएस)। बीएसएल में योगदान दिए 19 प्रबंध प्रशिक्षुओं के नए बैच के लिए 25 मार्च ज्ञानाजऱ्न एवं विकास विभाग में परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सह कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी उपस्थित थे. कार्यक्रम में महापात्रा के साथ सुरक्षा शपथ लेने के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा ने स्वागत अभिभाषण में सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया.श्री महापात्रा ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस्पात जगत में बोकारो स्टील प्लांट के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके को अपनाते हुए बोकारो स्टील प्लांट के निरंतर विकास एवं प्रबधंन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रबंध प्रशिक्षुओं को वर्तमान इस्पात जगत में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला.अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने भी अपने संबोधन में प्रबंध प्रशिक्षुओं का सेल में स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (ज्ञानजऱ्न एवं विकास) एस. एन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (ज्ञानाजऱ्न एवं विकासनीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies