(बोकारो)प्रिवेंटिव विजिलेंस के एबीएमएस विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन

  • 16-Oct-24 12:00 AM

निर्मल महाराज बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अन्तर्गत सामग्री प्रबंधन विभाग के सम्मेलन कक्ष में मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम , मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा तथा मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) एवं ए सी वी ओ ज्ञानेश झा की उपस्थिति में प्रिवेंटिव विजिलेंस के एबीएमएस विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में कुल 30 अधिकारियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 के अंतर्गत 3 महीने तक चलने वाले अभियान का एक हिस्सा था.एबीएमएस जागरूकता सत्र में संकाय के रूप में शनि रंजन, सहायक महा प्रबंधक (सतर्कता) के द्वारा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एबीएमएस के पृष्ठभूमि और कार्यान्वयन जैसे विभिन्न पहलुओं तथा अधिशासियों और कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा और विचार-विमर्श किया गया. चित्रा पाराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) के द्वारा क्रय मामलों के प्रसंस्करण में क्या करें और क्या न करें विषय पर सभी प्रतिभागियों के साथ केस स्टडीज के माध्यम से चर्चा किया गया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment