(बोकारो)बगैर शब्दों के अपनी बातें अभिव्यक्त करने की भाषा है कला : डॉ. गंगवार

  • 17-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 17 दिसंबर (आरएनएस)। कला जीवन में आनंद भाव के साथ तनाव से मुक्ति का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए एक कलाकार अपनी भावनाएं अभिव्यक्त कर सकता है। वास्तव में कला एक ऐसी भाषा है, जिसमें बिना शब्दों के एक-दूसरे से संपर्क किया जा सकता है। एक कलाकार की सोच और उसकी दूरदर्शिता अपने-आप में अनूठी होती है।Ó उक्त बातें डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार ने कहीं। डीपीएस बोकारो में सहोदया की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय पेंटिंग एवं पेंसिल स्केच प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र को वह संबोधित कर रहे थे। मानवता दिवस विषय-वस्तु पर आधारित इस प्रतियोगिता को डॉ. गंगवार ने मानवीय भावना को उत्सव के रूप में मनाने का माध्यम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत नहीं, प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है। बच्चे रचनात्मकता के द्वारा सहानुभूति अभिव्यक्त करने का वाहक बनें।इसके पूर्व, डॉ. गंगवार सहित सहोदया के उपाध्यक्ष एवं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा तथा निर्णायक के रूप में रांची से पहुंचे अंतरराष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त चित्रकार सीआर हेंब्रम एवं रामानुज शेखर ने संयुक्त रूप से कैनवास पर चित्रांकन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहीं, प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत शुभ स्वागत करते हम आपका...Ó का सुमधुर गायन कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में चार समूहों में 19 विद्यालयों के कक्षा तीन से 12वीं तक के लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मानवाधिकार, शिक्षा का अधिकार, धरा-संरक्षण वैश्विक समुदाय, मदर टेरेसा व बिरसा मुंडा के अवदान आदि विषयवस्तुओं पर अपनी भावनाएं कागजों बखूबी अभिव्यक्त किया। उनकी कलाकृति उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रतिबिंबित कर रही थी। पेंटिंग के ग्रुप ए (कक्षा 11-12) में जीजीपीएस चास के यश राज, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल से वर्तिका सिंह एवं डीपीएस चास की अनीषा, ग्रुप बी (कक्षा 9-10) में चिन्मय विद्यालय की नंदिनी झा, बोकारो पब्लिक स्कूल की प्रीति कुमारी व ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल की पूजा, ग्रुप सी (कक्षा 6-8) में अय्यप्पा के ऋद्धि चन्द्रा, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्पण गुप्ता व मिथिला एकेडमी की अनन्या कुमारी तथा ग्रुप डी (कक्षा 3-5) में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल की डॉली कुमारी, चिन्मय विद्यालय की अग्रिमा समर्थ व बोकारो पब्लिक स्कूल की आराध्या चौधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार, पेंसिल स्केच के ग्रुप ए में डीपीएस चास के आशुतोष प्रसाद, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की सिद्रा तरन्नुम व जीजीपीएस सेक्टर- 5 की साहिबा कुमारी, ग्रुप बी में चिन्मय विद्यालय के समीर कुमार देव, जीजीपीएस चास की वर्षा कुमारी व होलीक्रॉस स्कूल चंदनकियारी की सुषमा टुडू, ग्रुप सी में एआरएस पब्लिक स्कूल की रीता कुमारी, होलीक्रॉस बालीडीह के अर्पित ओझा एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के पीयूष कालिंदी तथा ग्रुप डी में जीजीपीएस सेक्टर- 5 की सुमन ठाकुर, होलीक्रॉस चंदनकियारी के कुमार नवाब अली एवं बोकारो पब्लिक स्कूल की गरिमा कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।समापन समारोह में खास तौर से उपस्थित सहोदया के सचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने सभी विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस क्रम में छात्राओं ने मनभावन नृत्य की भी प्रस्तुति की। मेजबान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने निर्णायकों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सभी प्रतिभागियों, उनके साथ आए कला शिक्षकों सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment