(बोकारो)बरवाबेड़ा गांव समीप रेलवे पटरी के बगल जमीन में लगी है भीषण आग

  • 14-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 14 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से सटे बरवाबेड़ा गाँव समीप रेलवे पटरी के बगल जमीन के नीचे भीषण आग लग गई हैं। जमीन के नीचे आग लगने के कारण पटरी के बगल का मिट्टी में कई जगह दरार आ गई है। जिसके चपेट में गोमो बड़काखाना रेल मार्ग से गुजरने बाली यात्री ट्रेनों सहित डीवीसी की कोयला रेक माल गाड़ी ट्रेन आ जाने से बड़ी दुर्घटना घटी सकती है। यह आग रेलवे कीपोल संख्या 39/13 के बगल रेलवे पटरी के किनारे में लगी है। वही अगलगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को आरपीएफ बड़काखाना इंस्पेक्टर केके पासवान, आरपीएफ गोमिया थाना प्रभारी बिंध्याचल कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्रुधन सिंह सहित बोकारों थार्मल थाना के एएसआई जीतन गुडिय़ा दलबल के साथ घटना स्थल पहुचे एवं जांच किये। आरपीएफ बड़काखाना इंस्पेक्टर केके पासवान ने बताया कि रेलवे पटरी के बगल जिस जगह में आग लगी हुई है वह जमीन डीवीसी की है और डीवीसी की रेलवे पटरी भी बगल से गुजरी है। कहा कि डीवीसी बोकारो थार्मल प्लांट के अधिकारियों सहित सीसीएल के अधिकारियों को भी इसकी आग की सूचना दे दी गई है साथ ही उन्हें खतरे से भी अवगत कराते हुवे आग बुझाने का कारगर उपाय करने का निर्देश दिया गया है। वही सूचना मिलने के बाद बोकारो थार्मल प्लांट के उव महा प्रबंधक ( सिविल) बीएम गोस्वामी सशीत डीवीसी के अन्य अधिकारियों ने भी अगलगी के स्थान का निरीक्षण किये एवं इसे गंभीरता से लिए। उव महा प्रबंधक ( सिविल) बीएम गोस्वामी ने कहा कि रेलवे पटरी किनारे लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा । कहे कि इस रूट से गुजरने वाली यात्री ट्रेनो का आवागमन पर तत्काल रोक लगाने के लिए धनबाद रेलवे जॉन के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। संभवत मंगलवार को आग बुझाने हेतु रेलवे लाइन ब्लॉक का अनुमति मिल जायेगी। कहा कि रेलवे पटरी के नीचे व अगल बगल की जमीन के नीचे प्रचुर मात्रा में कोयला है।जिस कारण आग लगी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment