(बोकारो)बहुचर्चित मोनिका बलात्कार कांड पर केंद्रित वेब सीरीज काण्डÓ की शूटिंग बोकारो में 15 दिसंबर से

  • 28-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 28 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो में बनी और हाल ही में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म कभी छूटे ना बंधन प्यार केÓ की सफलता के बाद इस फिल्म के लेखक व निर्देशक बोकारो के अरविंद विलाश स्वामी अब जी-5 चैनल के लिए बनने वाले वेब सीरीज काण्डÓ का लेखन व निर्देशन करेंगे। यह वेब सीरीज वर्ष 1999 में घटित बहुचर्चित व बोकारो को हिला देने वाली मोनिका बलात्कार कांड पर केंद्रित होगी। सोमवार को चास के एक होटल में इस वेब सीरीज का मुहूर्त किया गया। इस मौके पर विश्वजीत कुमार, बसंत कुमार, रमण चौधरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर इस सीरीज के लेखक व निर्देशक अरविंद विलाश स्वामी ने बताया कि इसकी शूटिंग 15 दिसंबर से बोकारो में शुरू होगी। इस वेब सीरीज में मुंबई के प्रसिद्ध अभिनेता सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, तमन्ना जैसवाल, त्रिपुरारी यादव, परितोष कुमार, बोकारो के आर्टिस्ट विश्वजीत कुमार, रामजश, आदित्य, फाल्गुनी, पिंकी, रिया, निरंजन इत्यादि विभिन्न भूमिकाओं में होंगे। उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज के लिए बोकारो के कुछ और आर्टिस्टों का चयन किया जाना है, इसके लिए रविवार, 3 दिसंबर को सुबह10 बजे से सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में मानसरोवर के वैंक्वेट हॉल में आडिशन होगा।आडिशन में शामिल होने के लिए कलाकारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज के असिस्टेंट डायरेक्टर आशुजीत, मैनेजर संजीव कुमार झा, असिस्टेंट मैनेजर कैलाश शर्मा होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment