(बोकारो)बाइक चोरी कर बेचनेवाले दो चोर को किया गया गिरफ्तार

  • 06-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 6 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो समेत आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी कर बेचनेवाले दो चोर को सेक्टर 6 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसके बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने चोरों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके बाद आदेश के आलोक में सिटी डीएसपी बोकारो कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह- थाना प्रभारी अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा टीवी टॉवर सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के पास से चोरी की गई मोटर साईकिल को बेचने के लिए ले जाने के क्रम में भोला राम उर्फ भोला डोम को मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा. जिसकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई एक और मोटरसाईकिल को जिसे भरत कुमार महतो को बेची गई थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया. इस दौरान भरत कुमार महतो को भी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया. पकड़े गये अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment