(बोकारो)बीएसएल के 90 कनीय प्रबंधक के इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ शुभारम्भ

  • 24-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 24 अक्टूबर (आरएनएस)। मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में 2024-बैच के नवपदोन्नत कनीय प्रबंधकों व माइंस के नव नियुक्त 5 प्रबंध प्रशिक्षुओं के इंडक्शन प्रोगाम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की अगुवाई में सुरक्षा शपथ तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक(परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक(माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय सहित मुख्य महाप्रबंधकगण तथा वरीय अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत अभिभाषण देते हुए महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी का स्वागत किया.मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने अधिकारियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए सेल की भावी विस्तारिकरण, आधुनिकीकरण, डिकार्बनाइजेशन और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया, ही सुरक्षा मापदंड और पर्यावरण मानकों के अनुरूप स्टील उत्पादन पर नव-पदोन्नत एवं नवनियुक्त अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डालाअधिशासी निदेशक(परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके नए दायित्व के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा परियोजनाओं को ससमय पूरा करने में नवनियुक्त अधिकारियों की जिम्मेदारी और भूमिका पर चर्चा की. अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी ने सेल की वित्तीय पहलुओं से सभी को अवगत कराया.अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने सभी नव पदोन्नत अधिकारियों को इस कठिन नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरते हुए सफलता प्राप्ति पर बधाई प्रेषित किया, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को स्टील सेक्टर के भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं के अनुरूप तैयार रहने को कहा. अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता ने सभी नवप्रोन्नत व नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कार्यालय के दायित्व के अलावा कंपनी के विभिन्न नियमों, विशेषकर सी.डी.ए. नियमावली से अवगत होने की सलाह दी. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय ने अधिकारियों को बी एस एल द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के बारे में बताया.कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रीती कुमारी, वरीय प्रबन्धक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment