(बोकारो)बीएसएल ने मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

  • 14-Jan-25 12:00 AM

बोकारो 14 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट ने भारत सरकार के उद्यम मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है जिसका उद्देश्य बी जी एच में सुपर स्पेशलिटी यूनिट आरम्भ करने की सम्भावना तलाशना है. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच बीते दिन सोमवार को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन, बोकारो जनरल अस्पताल की सेवाओं को बढ़ाने के लिए बीएसएल के लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी शामिल थे.इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य बीजीएच परिसर के अंदर एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण, विकास और संचालन करना है. 150 बिस्तरों वाली प्रस्तावित यह सुविधा कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, ऑन्कोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, क्रिटिकल केयर यूनिट आदि सहित कई सुपर-स्पेशियलिटी विषयों में उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगी.यह पहल चिकित्सा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीएसएल की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. बीजीएच द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ न केवल संयंत्र के कार्यबल को, बल्कि बोकारो और इसके आसपास के क्षेत्रों के व्यापक समुदाय को भी लाभान्वित करते हैं. उल्लेखनीय है कि मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार के अधीन एक अग्रणी संगठन है जो स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने और लागू करने में अद्वितीय विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है.इस एमओयू के पहले चरण के तहत, मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड अवधारणा योजना और प्रारंभिक अनुमानों के साथ एक डी पी आर तैयार करेगी. इसके अलावा एच एस सी सी बीएसएल को वित्तीय मॉडल के साथ शॉर्टलिस्ट किए गए ओ एंड एम भागीदारों का विवरण भी प्रस्तुत करेगी जिसकी समीक्षा बी एस एल करेगा। एम ओ यू के प्रथम चरण के सफल और संतोषजनक समापन के बाद ही प्रस्ताव का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसमें डिजाइन, निर्माण और ओएंडएम पार्टनर की साझीदारी शामिल है.एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के साथ यह समझौता ज्ञापन न केवल बीजीएच के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि सुपर स्पेशलिटी इलाज की ज़रूरत को भी पूरा करेगा..




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment