(बोकारो)बीएसएल प्लांट के डीजीएम की सड़क दुर्घटना में मौत
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। बीएसएल प्लांट में कार्यरत 45 वर्षीय डीजीएम मुनेंद्र कुमार की मौत हो गई है। तालाब में कार गिरने की वजह से डीजीएम खुद को बचा नहीं सके, जबकि कार में सवार बेटा किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफल हो गया।मौत की खबर लगते ही प्लांट से लेकर घर तक कोहराम मच गया। घटनास्थल पश्चिम बंगाल से चास क्षेत्र के आसपास का है। इस कारण पोस्टमार्टम वहीं हो गया है। अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा।सीआरएम के डीजीएम मुनेंद्र कुमार शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक सेक्टर 4 पूजा पंडाल में परिवार सहित घूमने गए थे । वहां से आने के बाद बेटी और पत्नी को घर पर छोड़कर बेटे को लेकर चास पूजा पंडाल घूमने के लिए गए। रात करीब 12 बजे चास रोड पर कार अनियंत्रित हुई और तालाब में चली गई।बोकारो से करीब 35 किलोमीटर दूर हुए हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया था। करीब 45 वर्षीय डीजीएम की मौत पर बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त किया है। अध्यक्ष ए के सिंह ने संवेदना व्यक्त किया है।बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह का कहना है कि हमारे सहकर्मी मुनेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ। यह क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा है।हम इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमने एक दयालु मित्र और एक अच्छे इंसान को खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके प्रियजनों को सांत्वना दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...