(बोकारो)बीएसएल में मनाया गया विश्व गुणवत्ता दिवस
- 09-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात संयंत्र में 09 नवम्बर को विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और उपस्थित समूह को गुणवत्ता शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन ) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.कार्यक्रम के आरम्भ में महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए विश्व गुण्वत्ता दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) बी बनर्जी ने विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस के अवसर पर निदेशक प्रभारी का संदेश पढ़ा. महाप्रबंधक प्रभारी (बिजनेस एक्सेलेंस) अमरेश सिन्हा ने विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस की थीम अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को पहचानना के बारे में बताया.अपने उद्बोधन में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने गुणवत्ता के महत्व को रेखांकित करते हुए संगठन की गुणवत्ता क्षमता की प्राप्ति हेतु सभी की सक्रिय सहभागिता का सन्देश दिया.कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) सागरिका साहू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बिजनेस एक्सेलेंस विभाग के सहायक अबू नसर ने किया.इसके अलावे अधिशासी निदेशक(संकार्य) भवन के परिसर में अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने तथा बोकारो जनरल अस्पताल में चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय ने गुणवत्ता ध्वज फहराया तथा महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) बी बनर्जी ने विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस के अवसर पर निदेशक प्रभारी का संदेश पढ़ा और गुणवत्ता शपथ दिलाई.
Related Articles
Comments
- No Comments...