(बोकारो)बीएसएल में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

  • 31-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है. इस मौके पर बीएसएल द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दौड़ के प्रारम्भ में अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने बीएसएल के अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात गाँधी चौक से इस्पात भवन तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसे बीएसएल के अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह की श्रृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के स्कूल के बच्चे, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा बीएसएल सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment