(बोकारो)बीएसएल में विक्रेता विकास कार्यक्रम-2024 सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ समापन

  • 20-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 20 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट तथा भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के झारखंड राज्य स्थित, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के संयुक्त तत्वावधान में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन हुआ . विक्रेता विकास कार्यक्रम - 2024 सह औद्योगिक प्रदर्शनी में 10 सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी उपक्रमम तथा लगभग 58 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. लगभग 150 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमियों ने तकनीकी सत्र में भाग लिया. बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी पर एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. तत्पश्चात ए भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), ओएनजीसी, बोकारो, मयंक कुमार, सीनियर ऑफिसर, गेल, बोकारो, एस.के. गुप्ता. जीएम (कॉन्ट्रैक्ट्स), मेकॉन लिमिटेड, रांची, अंकित रावल, उप प्रबंधक, सीएमपीडीआई, रांची आदि ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभाग के प्रोक्योरमेंट प्रोसेस एवं वेंडर रजिस्ट्रेशन से अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित क्रेता-विक्रेता मिलन सत्र एवं तकनीकी सत्र में सेल - बी एस एल, ओएनजीसी - बोकारो, गेल - रांची एवं मेकॉन लिमिटेड, रांची के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा क्रय किए जाने वाले उत्पादों का पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत क्रय प्रक्रिया की जानकारी दी.कार्यक्रम के आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य के रूप में बी एस एल के सामग्री प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह , प्रभात कुमार, राजीव गौतम, पी के ठाकुर , धनञ्जय कुमार तथा प्रबंधक मनोज मंडल की सराहनीय भूमिका थी. प्रेमा जुली होरो, मैनेजर सिडबी एवं सर्वोत्तम, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. जिला उद्योग केन्द्र, बोकारो से आए अधिकारी ने झारखंड सरकार की ओर से एमएसएमई के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकी विकास के बिना किसी भी उद्योग का आगे बढ़ पाना कठिन है. इसके पश्चात् एम.एस. भुये, मास्टर ऑफ क्राफ्टस्मैन, आई डी टी आर, जमशेदपुर एवं मासुम हैदर, असिस्टेन्ट टेकनिकल ऑफिसर, सीपेट, रांची ने भी अपने विभाग की ओर से एमएसएमई के लिए उपलब्ध विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी.कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बी एस एल के हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तथा प्रकाश कुमार , मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) उपस्थित थे. हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रशन्नता जताई. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी अवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे. उन्होंने सभी से पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का पालन करने का अनुरोध किया. मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार , मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई-डीएफओ, रांची को बधाई दी. कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के गौरव, सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक ने सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा सभी स्टॉलधारकों तथा विशेष रूप से बोकारो स्टील प्लांट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बड़े उद्योगों एवं छोटे उद्योगों को एक-दूसरे के सामने लाना एवं उनके बीच समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तथा तनु प्रिया, प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के द्वारा किया गया. कार्यक्रम सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment