(बोकारो)बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना

  • 07-Mar-25 12:00 AM

बोकारो / रांची 7 मार्च (आरएनएस)। लंबे समय के बाद आखिरकार बीजेपी ने अपने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर ही दी है। बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना है। नेता प्रतिपक्ष चुनने के पहले बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक के दौरान बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया।नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेरे में जितनी क्षमता है उसे मैं निर्वहन करुंगा-बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण सहित सभी विधायकों को धन्यवाद दिया ।साथ ही कहा कि मैं सभी तरह से अपना काम का निर्वहन करूंगा। सदन में सभी विधायकों को साथ लेकर चलने का प्रयास रहेगा ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment