(बोकारो)बीते दिन श्रमबिंदु अखबार में छपी खबर से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा पहल

  • 27-Dec-23 12:00 AM

बचत उद्यान बचाओ अभियान कि शुरुआत बोकारो 27 दिसंबर (आरएनएस)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा बचत उद्यान बचाओ अभियानÓ के तहत आज दिनांक 27 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे बोकारो की हृदय स्थली सबसे प्रतिष्ठित व्यवसायिक केंद्र सिटी सेंटर स्थित बचत उद्यान जिसका वर्तमान नाम ओएनजीसी पार्क है की दुर्दशा का निरीक्षण किया गया । यह पार्क बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन और ओएनजीसी की लापरवाही तथा अनदेखी के कारण अपना न सिर्फ अस्तित्व खोरहा है बल्कि नशेडिय़ों, असामाजिक तत्वों और खानाबदोशों का अड्डा बन गया है । पार्क में चारों तरफ झाडिय़ां और गंदगी भरी पड़ी है तो लोगों ने इस पार्क को मूत्र त्यागने का सबसे सुरक्षित स्थान बना लिया है । पार्क में दिन में हर समय दो चार लोग जहां तहां खड़े होकर पेशाब करते नजर आही जाते हैं । दुर्गंध इतनी अधिक व्याप्त है कि पांच मिनट भी खड़ा होपाना कठिन है । ज्ञात हो कि इस पार्क का सुंदरी कारण तथा देखरेख करने के लिए ओएनजीसी ने बोकारो इस्पात संयंत्र से गोद लिया है मगर इसका जरासा भी ध्यान इस पार्क पर नहीं है । कई बार स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के पर्यावरण रक्षकों द्वारा इसकी साफ सफाई भी की गई तथा इसे सुव्यवस्थित करने हेतु इस्पात प्रबंधन और ओएनजीसी से गुहार लगाई गई मगर दोनों ही कान में तेल डालकर सोए हैं । ओएनजीसी इस पार्क का नाम बचत उद्यानÓ से बदल कर ओएनजीसी पार्कÓ रखकर अपनी जिम्मेदारी भूल गया है । इस पार्क में बना शौचालय भी बंद ही रहता है । इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ ने सिटी सेंटर के सभी व्यवसायियों एवं यहां निवास करने वालों को आह्वान किया कि इस पार्क को बचाने एवं सुंदर बनाने हेतु आगे आएं और संस्थान की मुहिम से जुड़ें ताकि सिटी सेंटर के लोगों और यहां आने वाले लोगों को एक सुव्यवस्थित पार्क मुहैया होसके तथा यहां का पर्यावरण भी सुदृढ़ बने ।इस पार्क के निरीक्षण कार्यक्रम में रघुबर प्रसाद, अखिलेश ओझा, शशि भूषण ओझा मुकुलÓ, अधिवक्ता रमण ठाकुर, मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मिश्र, गौरी शंकर सिंह, मृणाल चौबे, अजीत भगत, वीरेंद्र चौबे, लक्ष्मण शर्मा, बीरेंद्र मिश्र, अभय कुमार गोलू, विजय त्रिपाठी, भगवान पांडेय, ममता गोस्वामी, रोहित सिंह, अनिल उपाध्याय, योगेंद्र सिंह सहित कई पर्यावरण रक्षक उपस्थित थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment