(बोकारो)बीसीसीएल से फैल रही प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक

  • 09-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। दामोदर नदी के किनारे बीसीसीएल क्षेत्र का ओबी डंप किये जाने से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने झामुमो के चंदनकियारी विधानसभा प्रभारी विजय रजवार की मौजूदगी में सीतानाला घाट के समीप बैठक की. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग द्वारा भौंरा क्षेत्र के थ्री पीट, चंदन प्रोजेक्ट आदि के ओबी को नदी के उसपार किनारे डंपिग किया जा रहा है. डंपिग से उड़ रहे धूलकणों से नदी के इसपार शिवबाबूडीह, सीतानला, अमलाबाद समेत कई गांव व टोले के लोग प्रभावित हैं. बीसीसीएल प्रबंधन समेत बोकारो धनबाद के प्रशासन को सूचित कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई, फिर भी बीसीसीएल प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. झामुमो के विस प्रभारी विजय रजवार ने कहा कि बीसीसीएल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. फैल रहे प्रदूषण से नदी के दोनों छोर में अवस्थित गांव व टोले के लोग प्रभावित हैं. लोग बीसीसीएल की मनमानी से बेबस व लाचार हैं. कहा कि इस समस्या को लेकर राज्य सरकार व प्रशासन गंभीर है. सरकार के दिशा-निर्देश पर ही जांच टीम पहुंची थी. ग्रामीणों ने कहा है कि 14 नवंबर तक इस दिशा में पहल नहीं हुई तो 15 नवंबर को सड़क जाम करेंगे. मौके पर पार्षद चंदन महतो, मुखिया राजेश ठाकुर, पंसस भरत चंद्र महथा, भूपति ठाकुर, गंभीर धामी, रमेश महथा, राजू महथा, पूर्व मुखिया संजीत रजवार, राजेश रजक, सुरेश रजवार, फटिक महतो उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment