(बोकारो)बी एस एल के एस एम एस एंड सी सी एस विभाग ने पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड

  • 04-Feb-25 12:00 AM

बोकारो 4 फरवरी (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके पूर्व सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र ने 337184 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड मासिक उत्पादन किया था. कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस - एंड सी सी एस) अरविन्द कुमार एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment