(बोकारो)बी एस एल के एस एम एस एंड सी सी एस विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 फरवरी (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग में बीते दिन बुधवार को एस के झा, महाप्रबंधक (एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस) की अध्यक्षता में एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग के लगभग 30 अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन बी एस एल के राजभाषा अधिकारी अरुण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) तथा मानस चंद्र रजवार, सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) द्वारा किया गया.कार्यशाला की शुरुआत में एस एन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया, तत्पश्चात बी एस एल के राजभाषा अधिकारी अरुण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) ने हिंदी का राजभाषा के रूप में महत्व, इसकी उपयोगिता तथा संविधान में इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा संसदीय राजभाषा समिति की अपेक्षाओं के अनुरूप हिंदी पत्राचार में यूनिकोड का अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की.कार्यशाला में हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. कार्यशाला का समापन राहुल तिवारी महाप्रबंधक (एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...