(बोकारो)बी एस एल के मशीन शॉप में आंतरिक संसाधनों से बनाया गया किरीबुरु माइंस के लिए इक्सेंट्रिक शाफ्ट्स
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 7 अक्टूबर (आरएनएस)। बी एस एल के मशीन शॉप में मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जे.वी. शेखर के नेतृत्व में किरीबुरु माइंस के लिए इक्सेंट्रिक शाफ्ट्स का आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके निर्माण किया गया. महा प्रबंधक (पी पी एस ) जे एन हांसदा, महाप्रबंधक (शॉप्स) पी पी सिंह , महा प्रबंधक (आर एंड आर ) संजय कुमार के मार्गदर्शन में सहायक महा प्रबंधक अजय कुमार , डी के मंडल , वरीय प्रबंधक संदीप कुमार , प्रबंधक चन्दन कुमार , कनीय प्रबंधक के के नारोने और तपन कुमार शर्मा की टीम ने एक विशेष प्रकार के मटेरियल 350 ई एन 24 से 2500 एम एम एवं 2700 एम एम लम्बाई का शाफ्ट्स जिसका वजन क्रमश: 350 किलोग्राम तथा 360 किलोग्राम है उसपर मशीनिंग का काम आंतरिक संसाधनों से सफलतापूर्वक पूरा किया. इस स्पेयर को बाजार से खरीदने में लाखों रुपये की लागत और महीनो का समय लगता जिसे इस टीम के द्वारा आंतरिक संसाधन के मदद से बनाया गया. इस मैटेरियल को बी एस एल से किरीबुरु आयरन ओर माइंस के लिए डिस्पैच किया गया. यह परियोजना बोकारो स्टील प्लांट प्लांट के आंतरिक संसाधन के उपयोग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बी एस एल के शीर्ष प्रबंधन ने मशीन शॉप्स के पूरे टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...