(बोकारो)बी एस एल में ओ सी टी तथा ए सी टी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

  • 29-Nov-24 12:00 AM

बोकारो 29 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट में कुल 19 ओ सी टी तथा ए सी टी प्रशिक्षुओं का छ: सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष जलोटा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) उपस्थित थे. लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन विभिन्न विभागों में किया जायेगा.कार्यक्रम के शुरुआत में सभी प्रशिक्षुओं ने मुख्य अतिथि के साथ सुरक्षा की शपथ ली. अपने स्वागत अभिभाषण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष जलोटा ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया और सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके को अपनाते हुए बोकारो स्टील प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन एस. एन मिश्रा कनीय प्रबंधक (ज्ञानजऱ्न एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानजऱ्न एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ की अनीता कुमारी, राजीव रंजन, श्वेता इत्यादि का अहम योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment