(बोकारो)बी एस एल में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम का शुभारंभ
- 10-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई ) के द्वारा विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम उत्पादन कंपनियों को पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करता है.ग्रीनको रेटिंग सिस्टम ऊर्जा के क्षेत्र में दस मुख्य कारकों दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, अपशिष्ट प्रबंधन, सामग्री संरक्षण, पुनर्चक्रण हरित आपूर्ति श्रृंखला, उत्पाद भण्डारण, जीवन चक्र मूल्यांकन, पर्यावरण और हरित बुनियादी ढांचे के लिए नवाचार और पारिस्थितिकी जैसे प्रथाओं के मूल्यांकन और उन्हें बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है.बी एस एल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई ) के द्वारा विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक प्रभारी एवं अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी के द्वारा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा , अधिशासी निदेशक (माइंस ) विकास मनवटी, बी जी एच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई ) के सी शिवानंद, विवेक कुमार सिंह एवं रवि कुमार के साथ मुख्य महाप्रन्धक, विभागाध्यक्ष तथा वरीय अधिशासीगण उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट को सेल की पहली इकाई के रूप में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है. बी एस एल में इसके परिचालन और कार्यान्वयन के आधार पर इस सिस्टम को सेल के अन्य इकाइयों में लागु करने का निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान में, 1000 से अधिक इकाइयाँ अपनी वृद्धि के लिए ग्रीनको रेटिंग को लागू करने पर काम कर रही हैं. ग्रीनको को अपनाने के बाद कंपनियों को 3500 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हुई है.एन पी श्रीवास्तव , महाप्रबंधक (ई सी एस ) ने सभी लोगों का स्वागत किया. नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ई सी एस) के द्वारा बोकारो स्टील में अपनायी गयी प्रक्रियाओं पर एक प्रस्तुतीकरण किया गया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई) के ग्रीनको टीम के द्वारा भी एक प्रस्तुतीकरण किया गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रॉस फंक्शनल टीमों का गठन किया गया है जो मिलकर ग्रीनको रेटिंग प्रणाली के लागु करने के बारे में काम करेंगी.कार्यक्रम का आयोजन बिजऩेस एक्सीलेंस विभाग के विभागाध्यक्ष ऐ के सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन बिजऩेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक देव्यानी चक्रवर्ती ने किया तथा कार्यक्रम का समापन अनुपमा तिवारी, महा प्रबंधक (बिजऩेस एक्सीलेंस) के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
Related Articles
Comments
- No Comments...