(बोकारो)बी.आई.एस.एस.-8बी में सी.बी.एस.ई. निर्देशित आंतरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

  • 01-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 1 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर 8 बी में शिक्षकों के लिए आयोजित आंतरिक प्रशिक्षण कार्यशाला का पञ्चम तथा अन्तिम दिन था. प्रथम दिन से विद्यालय प्रबन्धनÓ विषय को क्रमवार आगे बढाते हुए आज विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य वर्धनÓ पर विस्तृत चर्चा हुई. इसके अन्तर्गत सुप्रसिद्ध विचारकों एवं दार्शनिकों द्वारा दिए गये विचारों पर मानस मन्थन हुआ.कोलवर्ग के द्वारा उल्लेखित नैतिक विकास के चरण के विषय में प्रशिक्षुओं को बताया गया. प्रतिभागी शिक्षक व्यक्तिगत रूप में अपने प्रशिक्षण अनुभव का वर्णन किए. इस कार्यक्रम में आज अन्य विद्यालयों के प्राचार्य समेत बी आई एस एस एस 8बी, बी आई एस एस एस - 9ई एवं बीआईवी-11डी के शिक्षकगण योगदान दिए. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के जनसम्पर्क विभाग के अभिनव शंकर ने प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को संचार तथा शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास से अवगत रहने का आह्वान किया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षादान द्वारा महान् सामाजिक दायित्व निर्वहण की जिम्मेदारी को निभाने का स्मरण दिलाया. विशेष आमन्त्रित अतिथि होली क्रॉस विद्यालय की प्राचार्या तथा बोकारो के उपजिला प्रशिक्षण संयोजिका सिस्टर कमला पॉल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं विद्यालयों में छात्र तथा शिक्षकों का मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर विशेष प्रकाश डाला।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment