(बोकारो)बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार लें - डॉ श्रवण कुमार
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 फरवरी (आरएनएस)। रोटरी क्लब चास द्वारा सत्र 2024- 25 में पीपीएच के अंतर्गत अपना तीसरा कैंप अमृत पार्क,फेज-5 में लगाया। कैंप में चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने बताया कि शिविर द्वारा नियमित जांच करा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया गया। बिनोद चोपड़ा ने खान-पान पर भी ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया।जांच शिविर में उपस्थित डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि जंक फूड से दूर रहे एवं फल सब्जियों सेवन से वे काफी हद तक स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि मोटापा आज विश्व की सबसे बड़ी बीमारी हो गई है। डॉ सुमन कुमार ने कहा की स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ भारत एवं विकसित भारत का निर्माण कर सकता है। डॉ सुमन ने कहा की समय पर पता चलने से कई बीमारियों के इलाज संभव है। रोटरी क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मुकेश ने बताया की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन इत्यादि की निशुल्क जांच के बाद चिकित्सा सलाह दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुमन कुमार, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, ललिता चोपड़ा, डॉ पुष्पा, डिंपल कौर आदित्य सराहनीय योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...