(बोकारो)बोकारो इस्पात प्रबंधन और जिला प्रशासन की तरफ से रविवार को हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया
- 10-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात प्रबंधन और जिला प्रशासन की तरफ से रविवार को हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया. ताकि लोग शरीर को चुस्त दुरुस्त रख सके. कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, विधायक विरंची नारायण और बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर टेक्निकल ने किया. कार्यक्रम के तहत बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से बोकारो मॉल तक सड़क पर हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया, जिसमें योग, एरोबिक, जुडो कराटे, स्किपिंग और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जिसने सभी लोगों का मन मोह लिया.निरोग रहने के लिए हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन जरूरीमौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने एवं निरोग रहने के लिए इस तरह के हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम होने चाहिए. हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन से शहर के लोगों को काफी फायदा होगा. विधायक विरंची नारायण ने कहा कि पहले भी इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से बंद हो गयी थी. फिर से बोकारो स्टील ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है, जो अत्यंत सराहनीय है. यह कार्यक्रम निरंतर हर सप्ताह जारी रहनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने जॉगिंग व साइक्लिंग की. लोगों ने बताया कि हर संडे को फन डे और सुपर संडे बनाने का प्रयास काफी अच्छा लगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...