(बोकारो)बोकारो इस्पात सयंत्र मे पहली बार आरसीसी स्ट्रक्चर्स का स्टैबीलिटी टेस्ट

  • 11-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 11 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात सयंत्र में सी.ई.डी. एवं एसआईजीएस विभाग द्वारा सारे भारयुक्त आरसीसी स्ट्रक्चर्स का स्टैबिलिटी जांच होगा. इस प्रकार का कार्य बोकारो इस्पात सयंत्र मे पहली बार आरंभ किया जा रहा है. इस जांच में सयंत्र के भीतर सारे बड़े एवं भारयुक्त आरसीसी स्ट्रक्चर्स जैसे आरसीसी चिमनी शेल, साइलोज, मिक्चर सपोर्टिंग स्ट्रक्चर्स, किल्न सपोर्टिंग स्ट्रक्चर्स, वैगन टिप्प्लर सपोर्टिंग स्ट्रक्चर्स, सिंटर प्लांट और कोक ओवन के मुख्य काँलम्स तथा रेल रोड ओवर ब्रिजों जैसी आरसीसी स्ट्रक्चर्स की संरचनात्मक अखंडता, ताकत और स्वास्थ्य की बहाली सुनिश्चित करने के लिए तथा पुरानी संरचनाओं की मरम्मत और पुनर्वास के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से जाच की जाएगी.इस कार्य का शुभारंभ प्लांट अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालीग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) ए के झा एवं मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) बी के बेहरा उपस्थित थे. वरीय अधिकारियों ने नारियल फोड़कर इस कार्य का उद्घाटन किया.मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालीग्राम सिंह ने बताया कि कंक्रीट संरचनाओं को उनकी उम्र के साथ विभिन्न कारणों से पुनर्वास या सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता होती है, इसलिए इन कंक्रीट संरचनाओं की गुणवत्ता और मूल्यांकन अति आवश्यक है. कंक्रीट की मजबूती और गुणवत्ता का आकलन करने के लिए ऊध्र्वाधरता मूल्यांकन और गैर-विनाशकारी परीक्षण एक उपयोगी विकल्प ह.। इस जाँच में दृष्टिक निरीक्षण, रिबाउंड हैमर परीक्षण, अल्ट्रा-सोनिक पल्स वेलोसीटी परीक्षण, कोर निष्कर्षण और परीक्षण, कट एंड पुल आउट (सी ऐ पी ओ) टेस्ट, अर्ध-कोशिका/सतह विभव परीक्षण, कवर मीटर परीक्षण, कार्बोनेशन परीक्षण एवं रासायनिक विश्लेषण, नमी माप, प्रतिरोधकता मीटर परीक्षण, रैखिक ध्रुवीकरण परीक्षण, स्लैब लोड परीक्षण, इम्पैक्ट इको टेस्ट, जल पारगम्यता परीक्षण, रिपोर्टिंग, मरम्मत/रेट्रोफिटिंग पद्धति तथा मात्रा का बिल जैसे अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से पुष्टि की जायेगी.इस अवसर पर सीईडी के सहायक महाप्रबंधक पी के स्वांईन, बी भी चंद्रा, पी मिंज, जानिशार ईमाम, प्रबंधक अनुराग धीरज, राहुल रंजन के अलावा सीईडी. एवं एसआईजीएस के कर्मी एवं संविदा कर्मी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment