(बोकारो)बोकारो इस्पात सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल 8बी में शिक्षकों के लिए आंतरिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
- 28-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 28 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर 8 बी में शिक्षकों के लिए आंतरिक प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वितीय दिन था। प्रशिक्षक प्राचार्य सच्चिदानन्द मिश्र ने विगत दिन का प्रशिक्षण विषय कक्षा प्रबन्धनÓ को आगे बढाते हुए आज का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षिका नीता सहाय ने इस कार्य में उनका पुरा सहयोग किया। प्रतिभागी शिक्षक समूह के द्वारा भूमिका निर्वहण के माध्यम से प्रशिक्षित विषय का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस कार्यक्रम में आज अन्य विद्यालयों के प्राचार्यों समेत बी.आई.एस.एस.एस. 8बी, बी. आई. एस. एस. एस. 9ई एवं बी.आई.वी.11डी के शिक्षकगण योगदान किए।इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी ने बीते दिन प्रेस रिलीज जारी कर कहा की ई एस एल स्टील लिमिटेड के फाटक पर चल रहे आंदोलन को देखते हुए हम आपके साथ एक उद्धरण साझा करना चाहते हैं। यह उद्धरण वेदांता ग्रुप की कंपनी, ई एस एल स्टील लिमिटेड के वक्तव्य का है।ईएसएल स्टील लिमिटेड, जो वेदांता समूह की कंपनी है, क़ानून का पालन करने वाली और नैतिक रूप से अनुपालक संगठन है। सामुदायिक विकास प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए हमें विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।ई एस एल स्टील हमेशा से अपनी उपस्थिति वाले क्षेत्रों में समाज और समुदाय के लाभ और कल्याण के लिए निरंतर काम करती रही है और करती रहेगी।हमने कल पुलिस और हमारी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ हिंसा के कृत्यों की निंदा की है। इस घटना में जहां हमारे कई सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हम आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का स्वागत करते हैं।ईएसएल स्टील लिमिटेड में हम किसी भी मुद्दे का समाधान खोजने के लिए बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। एक संगठन के रूप में, हमसे जो भी मांगा जाता है हम हमेशा उससे आगे बढ़कर काम करते हैं यदि यह उस समाज और समुदाय की बेहतरी के लिए है जिसमें हम मौजूद हैं। इसके लिए हमने सौहार्दपूर्ण ढंग से रचनात्मक चर्चा में शामिल होने के लिए पीडि़त पक्षों को मेज पर आमंत्रित किया है और शांतिपूर्वक सभी मुद्दों का समाधान करने के प्रति कृतसंकल्पित है।"
Related Articles
Comments
- No Comments...