(बोकारो)बोकारो एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरु होने की योजना पर एक बार फिर ग्रहण लगने की संभावना
- 18-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
उड़ान की तारीख 28 फरवरी निर्धारित है वो उड़ान चालू होगा - बिरंची नारायण बोकारो 18 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरु होने की योजना पर एक बार फिर ग्रहण लगने की संभावना बढ़ गई है। 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट के अगल बगल के अवैध अतिक्रमण तथा बूचडख़ाना को हटाने की तिथि निर्धारित की गई थी, यह तिथि बोकारो में आई विधानसभा समिति के साथ बैठक में ली गई निर्णय थी।लग सकता है एयरपोर्ट चालू होने पर ग्रहणलेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। एयरपोर्ट को लेकर बोकारो विधायक ने बड़ा बयान दिया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकास से कोई सरोकार नहीं है। सरकार मुख्यमंत्री अगर चाहते तो बहुत पहले एयरपोर्ट चालू हो गया होता।किसी बड़े काम के लिए विधानसभा में सवाल उठाने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री चार सालों में एक सौ बार इस एयरपोर्ट पर उतरे होंगे। मुख्यमंत्री चाह लेते तो चार दिन में बूचडख़ाने हट जाते। लेकिन निश्चित रहिए, शीघ्र ही सबकुछ हट जायेगा, उड़ान की तारीख 28 फरवरी निर्धारित है वो उड़ान चालू होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...