(बोकारो)बोकारो की बेटी हर्षिता ने आईआईटी बीएचयू में लहराया परचम, हासिल किए 3 गोल्ड मेडल
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
निर्मल महाराज बोकारो 9 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो के कथारा की हर्षिता कुमारी को आईआईटी बीएचयू के 12वें दिक्षांत समोराह में डॉ बीएस वर्मा मेमोरियल, आईआईटी बीएचयू वाराणसी मेडल वार्ड और डीएन भार्गव मेडल अवार्ड से नवाजा गया है. इस तरह उन्हें कुल 3 गोल्ड मेडल मिले हैं.हर्षिता को यह अवार्ड आईआईटी बीएचयू में बीटेक माइनिंग की परीक्षा में बेहतर करने पर गोल्ड मेडल मिले हैं।हर्षिता बोकारो के कथारा की रहने वाली हैं. उनके पिता देवनंदन कुमार भी माइनिंग इंजीनियर हैं. वे सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र में कार्यरत हैं. पिता ने बताया कि हर्षिता डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीटेक माइनिंग की पढ़ाई की. इसकी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर उसे गोल्ड मेडल मिला है.बता दें कि संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह में 1660 विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को डिग्री दी गई. इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक7 एम फार्मा और 44 एमएससी के छात्र-छात्रा शामिल हैं. इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह में 66 से अधिक शोधार्थियों को डायरेक्टरेट की डिग्री भी दी गई, समारोह में कुल 66 स्टूडेंट्स को 108 मेडल्स दिए गए, जिसमें 106 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल शामिल है.
Related Articles
Comments
- No Comments...