(बोकारो)बोकारो के छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था बनाए प्रबंधन-अमित
- 17-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-शहर के छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अधिशासी निदेशक से मिलेबोकारो 17 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बोकारो के छठ घाटों की सभी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (कार्मिक और प्रशासन) राजन कुमार से उनके एडीएम बिल्डिंग कार्यालय में मिले। समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की। कुमार अमित ने छठ पूजा में बोकारो के घाटों के नदी एवं तलाबों में पूजा से कम से कम तीन दिन पूर्व दिन पर्याप्त पानी छोडऩे, घाट पर एवं नदी तालाबों मे ब्लीचिंग पाउडर डलवाने, घाटों के सड़कों की मरम्मत करवाने, छठ व्रतियों के कपड़ा बादलों हेतु पर्याप्त चेंजिग रूम की व्यवस्था करने, घाट पर मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करने, पर्याप्त लाइट लगाने, आकस्मिक चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था करने, हर घाट पर गोताखोरो की व्यवस्था करने, घोटों का रंग रोगन करवाने, गर्गा नदी स्थित बियाडा, चेकपोस्ट, गर्गा डैम आदि के घाटों पर छाई डलवाने आदि की समुचित व्यवस्था युद्ध स्तर करने की माँग की। इसे लेकर अमित ने अधिशासी निदेशक कार्मिक को एक माँग पत्र भी सौंपी। राजन कुमार ने इन माँगों पर सकारात्मक पहल करने आश्वासन भी दिया। इस दौरान भाजयुमो बोकारो नगर महामंत्री लालबाबू भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...