(बोकारो)बोकारो जिला में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
- 04-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 4 फरवरी (आरएनएस)। बोकारो जिला में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने उपवास रखकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और ज्ञान व विद्या की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद मांगा।पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।वसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में युवा वर्ग के बच्चों ने भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मां सरस्वती की पूजा की। जिले के कई जगहों के महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा की गई। इस मौके पर आसपास के लोगों भी बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूजा पंडालों में भव्य सजावट देखने को मिली, और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना की। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया
Related Articles
Comments
- No Comments...