(बोकारो)बोकारो थर्मल प्लांट के पैनल एवं इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लगने से विद्युत उत्पादन ठप

  • 16-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। डीवीसी के पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली ए प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे हाई टेंशन ( एचटी) पैनल में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक ब्रेकर के वन बीबी बोर्ड के विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। आग लगने से पैनल एवं इलेक्ट्रिक बोर्ड पूरी तरह जल गया जिस कारण प्लांट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम काम करना बंद कर दिया और ए प्लांट से विद्युत का उत्पादन ठप हो गया। घटना बुधवार सुबह लगभग आठ बजे की है। इस सम्बंध में बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि पैनल एवं इलेक्ट्रिक बोर्ड का मरम्मती कार्य किया जा रहा है गुरुवार तक प्लांट से विद्युत का उत्पादन सुचारू हो जाने की उम्मीद है । प्लांट बंद होने से पूरे 350 मेगावाट विद्युत का उत्पादन प्लांट से हो रहा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment