(बोकारो)बोकारो थर्मल में माता रानी जागरण का आयोजन

  • 27-Dec-23 12:00 AM

बोकारो थर्मल (बेरमो)। बोकारो थर्मल कार्मेल स्कूल स्थित फुटबॉल ग्राउंड में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की ओर से 28 दिसंबर 2023 की रात्रि 8 बजे से माता रानी की जागरन का आयोजन किया गया है। माता रानी की जागरण में जागरण मंडली ग्रुप भागलपुर की सुरभि सिंह अपनी भक्ति गीतों की प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगी। इस आयोजन के अध्यक्ष सौरव सिंह और सचिव बिश्वजीत है। जिसकी जानकारी सचिव विश्वजीत ने दिया




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment